जींद में एक दुकानदार से एक करोड़ रुपये की चौथ मांगने का मामला सामने आया है। पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांधी नगर निवासी श्याम लाल ने बताया कि उसकी मैन बाजार में दुकान है।
प्रदीप गिल उसके भतीजे नितिन का मित्र है। उसका अपने परिवार के लोगों से झगड़ा चल रहा है। 15 अक्टूबर रात लगभग साढ़े नौ बजे के आस पास प्रवीण गिल ने उसके पास व्हाट्सएप कॉल की, जिस पर उसने धमकी दी और कहा कि वह तीन दिनों के अंदर उसे परिवार सहित जान से मार देगा। 16 अक्टूबर को रात लगभग साढे़ सात बजे प्रवीण गिल एक लड़के साथ लाल रंग की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ कर आया।

दूसरे लड़के ने अपने चेहरे को कपडे़ से ढक रखा था। उसकी दुकान के सामने आकर मोटरसाइकिल रोकी और उसकी तरफ इशारा करके उसकी पहचान करवाने के लिए लेकर आया। रात 11 बजकर 20 मिनट पर राजेश गोयत के उसके पास चार बार फोन आए जो उसने नहीं उठाए। उसके बाद फोन से वॉइस रिकॉर्डिंग भेज कर उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। श्यामलाल ने कहा कि राजेश गोयत, प्रवीण गिल व प्रदीप गिल ने प्रत्यक्ष तौर पर उससे मिल कर एक करोड़ रुपए बतौर फिरौती की मांग कई बार की है और रुपए नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। उसे अपने व अपने परिवार की जान माल का खतरा है। शहर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ चौथ राशि मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा