उत्तर प्रदेश से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका के चक्कर में कांस्टेबल से डिप्टी एसपी बने कृपा शंकर कन्नौजिया को फिर से कांस्टेबल बना दिया गया है। पत्नी और प्रेमिका के चक्कर में कृपाशंकर का यह हाल हो गया।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर में सीओ पद पर तैनात कृपाशंकर कन्नौजिया का डिमोशन करते हुए इन्हे वापस गोरखपुर स्थित 26वीं वाहिनी में कांस्टेबल के पद पर पुन: भेज दिया गया है। कांस्टेबल का यह डिमोशन पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीघापुर में तैनाती के दौरान डीएसी कृपाशंकर घर जाने के नाम पर छुट्टी लेते थे। वह घर नहीं जाते हैं। परेशान पत्नी उनसे बात करने की कोशिश करती है लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताता है। इसके बाद पत्नी विभाग में पता करती है तो वहां जानकारी मिलती है कि वह कई दिनों से छुट्टी पर हैं।
पत्नी की शिकायत पर जब विभाग ने विचार किया तो उनका नंबर सर्विलांस पर लगाया गया। मोबाइल ऑन होने का आखिरी लोकेशन कानपुर मिला।
टीम जब लोकेशन के हिसाब से उनको खोजने लगी तो वह कानपुर के एक होटल में मिले।
इसके बाद टीम ने यह रिपोर्ट शासन को भेज दी। डीजीपी मुख्यालय ने इस पर निर्णय लेते हुए डीएसपी को डिमोट कर दिया। उन्हें गोरखपुर के 26वीं वाहिनी में सिपाही के पद पर तैनातर कर दिया गया।