रोहतक, 30 दिसंबर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय) से फंड फॉर इंप्रूवमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलोजी (एफआईएसटी) रिसर्च ग्रांट के लिए चुना गया है।
एमडीयू के रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से अध्यक्ष, शोध एवं विकास इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग डा. प्रतिष्ठा पाण्डे से इस रिसर्च ग्रांट बारे अधिकारिक पत्र प्राप्त हुआ है। इसके तहत एमडीयू के रसायन शास्त्र विभाग को पांच वर्ष की अवधि हेतु 1 करोड़ 90 लाख रुपए की रिसर्च ग्रांट को स्वीकृत किया गया है। जिससे रसायन शास्त्र विभाग में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तथा रिसर्च इकोसिस्टम को सुदृढ़ किया जा सकेगा। इसमें वैज्ञानिक सॉफ्टवेयर खरीदने तथा वैज्ञानिक उपकरण जैसे कि इलेक्ट्रोकेमिकल वर्क स्टेशन, न्यूक्लियर मैग्नेटिक रेजोनेंस, स्पेक्ट्रोमीटर तथा यूवी स्पेक्ट्रोमीटर आदि खरीदे जा सकेंगे। प्रो. देवेन्द्र सिंह ने कहा कि इस ग्रांट से विभाग में शोध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. अरुण नंदा, डीन फिजिकल साइंसेज फैकल्टी प्रो. एस.सी. मलिक ने विभागाध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह तथा उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
रोहतक, 30 दिसंबर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की बीएड/बीएड स्पेशल एजुकेशन दूसरे वर्ष की री-अपीयर तथा ओटीएमआईएल तीसरे वर्ष की री-अपीयर की परीक्षाएं 6 जनवरी 2025 से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि डेट शीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।