देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने कहा कि अयोध्या में भाजपा की हार का दोष अयोध्यावासियों पर न मढ़कर, इस पर मंथन किया जाना चाहिए। हिंदुत्व के नाम पर अयोध्या वासियों को बुरा-भला कहकर भगवान के धाम और वहां के निवासियों का अपमान नहीं होना चाहिए । भाजपा के नाम पर अन्य संगठनों के लोग सनातनियों में फूट डालने की साजिश कर रहे हैं।
शनिवार को छटीकरा मार्ग स्थित प्रियाकांतजू मंदिर में आरती के बाद शिष्यों से वार्ता में देवकीनंदन महाराज ने कहा कि श्रीराम का मंदिर केवल अयोध्यावासियों के लिए नहीं बना है। मोदी सरकार के कार्यकाल में इसके निर्माण से पूरे भारत के हिंदुओं का मान बढ़़ा है। पूरे देश में भाजपा को इसका लाभ भी मिला है, यह भूलना नहीं चाहिए। मथुरा में हेमामालिनी की करीब तीन लाख मतों से जीत इसका उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि चुनावों में स्थानीय मुद्दे और अन्य समीकरण भी मायने रखते हैं। दुर्भाग्य से कई स्थानों पर हिंदुत्व पर जातिगत समीकरण भारी पड़े हैं। भाजपा की हार पर अयोध्यावासियों के लिए अपशब्द और बहिष्कार की बातें लिखी जा रही हैं, इस पर रोक लगानी चाहिए। नरेंद्र मोदी ने पिछले दस वर्षों में भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है ।