उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान करने वाला का मामला सामने आया है। जहां कोथावां विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी ने मृतक महिला की जगह पर उसके ही पति का डेथ सर्टिफिकेट जारी किया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत डीएम से की। शिकायती पत्र में ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उससे दो हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। रुपए नहीं देने पर कई चक्कर कटवाए और उसके बाद उसका ही डेथ सर्टिफिकेट बना दिया। मामले पर ऐक्शन लेते हुए डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ जांच बैठा दी है। SDO ने पंचायत से मामले की रिपोर्ट मांगी है।