खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे डल्लेवाल से मुलाकात करने के लिए जजपा नेता दिग्विजय चौटाला पहुंचे, जहां इनके साथ कई स्थानीय नेता भी पहुंचे थे. बता दें किसानों को जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने समर्थन दे दिया है। दिग्विजय ने किसान नेताओं से मुलाकात कर बातचीत की। उनके साथ राजेंद्र लितानी, जोरा सिंह, राजूपाई समेत कई जेजेपी नेता मौजूद रहे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों से तुरंत बात करें। सरकार बातचीत कर धरना और भूख हड़ताल खत्म करवाए।
बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। आज उनका भूख हड़ताल का 37वां दिन है। डल्लेवाल ने रविवार देर रात वीडियो जारी कर कहा था कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के नक्शे कदम पर चलते हुए मोर्चे पर हमला करने की तैयारी में हैं।