भारत में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. ऐसी कई शादियां होती है जो कुछ समय के बाद टूट जाती हैं. कपल के बीच के डिफरेंसेस की वजह से शादियां चल नहीं पाती. ये सेपरेशन काफी चुपचाप किया जाता है. ज्यादातर लोगों को तो पता भी नहीं चलता कि कपल का डाइवोर्स हो गया है.
जहां शादियों में प्री-वेडिंग, बैचलर पार्टी और अब तो पोस्ट वेडिंग फोटोशूट भी होने लगा है, वहीं विदेशों में कई लोग तलाक का जश्न भी मनाने लगे हैं. तलाक के बाद लोग बाकायदा पार्टियों का आयोजन करते हैं और इस मोमेंट को सेलिब्रेट करते हैं. विदेशों में ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं. लेकिन लगता है कि अब भारत भी इस ट्रेंड को फॉलो करने लगा है. हरियाणा के एक शख्स ने अपने डाइवोर्स की ख़ुशी में ऐसी पार्टी दे डाली कि ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
मंजीत नाम के शख्स ने कोमल से साल 2020 में शादी की थी. इसके बाद दोनों की मैरिड लाइफ कुछ अच्छी नहीं रही. आख़िरकार इस साल दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद शख्स ने इसकी पार्टी रखी. पोस्टर में डाइवोर्स पार्टी के ऊपर अपनी शादी का फोटो छपवाया और साथ ही शादी और तलाक की डेट भी लिखवाई. सामने कई केक भी नजर आए जिसे काटकर शख्स ने तलाक की ख़ुशी मनाई.