म्यांमार से एक बार फिर रोहिंग्याओं को लेकर एक दर्दनाक खबर सामने आई है| जो लोग देश छोड़कर बांग्लादेश भाग रहे थे, उन पर ड्रोन के जरिए हमला किया गया है| इस घटना में 200 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर सामने आयी है| बता दें कि इस घटना में महिलाएँ, बच्चे और पूरे-पूरे परिवार शामिल हैं| रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि लोग अपनों की तलाश के लिए लाशों के ढेर को उलट-पलट रहे हैं| गवाहों, कार्यकर्ताओं और एक राजनयिक ने इस ड्रोन हमले का जिक्र करते हुए बताया कि ये हमला पड़ोसी देश बांग्लादेश से लगते बॉर्डर पर हुआ है|