हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक की टीम ने शनिवार को गांव खानपुर कलां से दो नशा तस्करों को 3.377 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान गांव खानपुर कलां के नरेश उर्फ गुदड़ी और दिल्ली में नजफगढ़ के अनिल के रूप में हुई। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज कियागया।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक के प्रभारी सुखपाल ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक संदीप पुलिस टीम के साथ गोहाना-गन्नौर मार्ग स्थित गांव गामड़ी के निकट मौजूद थे। सूचना मिली की गांव खानपुर का नरेश उर्फ गुदड़ी बाइक पर भारी मात्रा में नशाीला पदार्थ लेकर गांव खानपुर के निकट नजफगढ़ के अनिल को सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को काबू किया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई। नरेश से 3.377 किलोग्राम चरस बरामद की गई।