भिवानी में खानक के पिंजोखरा जोन में वीरवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें डंपर चालक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। डंपर चालक का नाम कंवर सिंह (35 वर्षीय) है, जो महम का निवासी था। मृतक कंवर पाल शादीशुदा था और उसके दो लड़के व एक लड़की है। जानकारी के अनुसार कंवर सिंह क्रेशर पर पत्थर लेकर आया था और पत्थर खाली करने के बाद उसने डंपर का टाला उठा दिया। डंपर को उठाते समय वह 11 हजार वोल्ट की बिजली की तारों के संपर्क में आ गया। तार से डंपर के संपर्क में आते ही करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर तोशाम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को दे दिया। पुलिस ने मृतक कंवर सिंह के बुआ के लड़के अमित के ब्यान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।