भिवानी जिले के लोहारू में रेवाड़ी-सादुलपुर रेलवे ट्रैक पर रेवाड़ी से सीकर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। रेल लाइन क्रॉस करते समय हादसा हुआ है। मृतक की पहचान गांव नया जोहड़ काजला जिला झुंझुनू निवासी 86 वर्षीय शेर सिंह के रूप में हुई है।
लोहारू जीआरपी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि जीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि सतनाली के नजदीक एक वृद्ध ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया है। जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसे सतनाली सीएचसी में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के भतीजे पुष्प यादव ने बताया कि शेर सिंह अपनी बेटी से मिलने गोपालवास आया था। इस दौरान रेल लाइन क्रॉस करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। लोहारू जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।