हरियाणा में गन्नौर क्राइम यूनिट ने आबकारी विभाग की टीम के साथ रेड करते हुए गांव उदेशीपुर में एक मकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही मकान में अवैध शराब रखने के आरोप में मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए गन्नौर क्राइम यूनिट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि उदेशीपुर में धरेन्द्र उर्फ ध्रुव अपने मकान में अवैध शराब का स्टाक रखता है और इसे दिल्ली में सप्लाई करता है। सूचना पर पुलिस ने आबकारी निरीक्षक नवीन यादव को मौके पर बुलाया। जांच के दौरान मकान के एक कमरे से 202 पेटी शराब बरामद हुई, जिसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी और देसी शराब के कुल 10,060 पव्वे मिले, जिन पर फार सेल इन चंडीगढ़ का लेबल था।
बताया जा रहा है कि आरोपी धरेन्द्र पुलिस को कोई वैध दस्तावेज भी नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गन्नौर क्राइम यूनिट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों का पता लगाने का प्रयास करेगी। आरोपी पंजाब व अन्य जगहों से सस्ती शराब लाकर मोटे मुनाफे पर दिल्ली में बेचता था। पिछले 7 महीनों से आरोपी अवैध शराब लेकर दिल्ली बेच रहा था।