हरियाणा रोडवेज की बसों को लेकर एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले पर अब कैबिनेट मंत्री अनिल विज को सफाई देनी पड़ी. अंबाला में मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने इस संदेश का खंडन करते हुआ कहा कि सरकार की तरफ से ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं.
हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया संदेश का खंडन करते हुए कहा कि कुछ भ्रम फैलाये जा रहे थे कि बस में अगर कोई खड़ा होकर यात्रा करेगा तो उसे टिकट नहीं लेना पड़ेगा. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग चलाते रहते हैं. मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
अनिल विज को इस बार परिवहन मंत्री बनाया गया है औऱ मंत्रालय संभालते ही वह एक्शन में भी नजर आए थे. दो दिन पहले ही उन्होंने रोडवेज की बस में सफर किया था और अंबाला से लेकर करनाल तक बस स्टैंड का मुआयना किया था और एक अफसर को भी सस्पेंड किया था. विज अपनी शैली के लिए जानें जाते है और इस कारण उन्हें गब्बर का नाम भी गिया गया है.
शनिवार को मीडिया से बातचीत में दिल्ली में प्रदूषण के लिए हरियाणा पर लग रहे आरोपों पर विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी गलती का दूसरो पर दोषारोपण करती है. पंजाब से धुंआ आ रहा है और उससे भी प्रदूषण हो रहा है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा का ब्यान झूठा साबित हुआ है. विज ने कहा कि अब हुड़्डा साहब जो चाह रहे थे वो तो हुआ नहीं. एक पंजाबी में कहावत है “नहाती धोती रह गई मुँह ते मक्खी बै गई” उनकी तो सरकार बनी नहीं है. इसलिए बड़े हताश और निराश है. विज ने हुड़्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड़्डा साहब ने तो पहले ही अधिकारियो की मीटिंग लेनी भी शुरू दी थी और बतौर मुख्यमंत्री उन्हें आदेश देने भी शुरू कर दिए थे, लेकिन अभी जनता की नब्ज़ का ज्ञान उन्हें नहीं है.