हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 44 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बताई जा रही है। वे किसी से भी बात कर पाने में असमर्थ हैं। डॉ. कुलदीप कौर रंधावा ने बुधवार को बताया कि डल्लेवाल की कमजोरी लगातार बढ़ती जा रही है। उनका बीपी और सोडियम भी लगातार घट रहा है, क्योंकि वे कुछ भी नहीं खा रहे हैं। दिन प्रतिदिन की उनकी तबियत खराब होती जा रही है। वहीं, किसानों ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार को समय रहते किसानों के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए। अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र सरकार हालात को संभाल नहीं पाएगी।
किसान नेताओं ने 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है। जल्द ही इसे लेकर प्लान बनाया जाएगा। जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत को देखते हुए धरनास्थल पर लगातार गुरुवाणी का पाठ किया जा रहा है।
किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी खराब हो रही है। उन्होंने सरकार को चेताया अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र सरकार हालात को संभाल नहीं पाएगी।
काका सिंह ने कहा कि देश के कृषि मंत्री के पास दिल्ली के किसानों से मिलने का समय तो है मगर उनके पास धरने पर बैठे किसानों से बात करने का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि एक 2016 के आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में किसानों की संख्या मात्र 16 हजार है जो 2024 तक काफी घट गई है। उन्होंने कहा कि वे यह नहीं कहते कि कृषि मंत्री दिल्ली में किसानों से न मिलें, मगर आंदोलन कर रहे किसानों से भी बात करें।