हरियाणा BJP को टिकट अनाउंस करने के बाद एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब तक कई भाजपाई बगावत कर चुके हैं। आज कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। बलकौर सिंह 2019 में भाजपा की टिकट पर कालांवाली (रिर्जव) से विधानसभा चुनाव लड़े थे मगर कांग्रेस के मौजूदा विधायक शीशपाल केहरवाला से हार गए थे।
पूर्व विधायक बलकौर जिला पार्षद, ब्लॉक समिति के चेयरमैन, ब्लॉक समिति के मेंबर, अनेक सरपंचों, पूर्व सरपंचों, पंचों, पूर्व नगर पार्षद और भाजपा के पदाधिकारिओं के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को जो टिकट घोषित हुई है उसमें कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला को टिकट दिया गया है।
बलकौर सिंह 2014 के विधानसभा चुनाव में कालांवाली विधानसभा सीट से इनेलो और अकाली दल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे और कांग्रेस के शीशपाल केहरवाला को लगभग 13 हजार वोटों से हराकर इस सीट को शिअद-इनेलो की झोली में डाला था। बलकौर सिंह को 54112 वोट मिले थे और शीशपाल केहरवाला को 41147 वोट मिल थे।