हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना क्षेत्र में चोरो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चोरों ने जहां एक ओर एनसी मेडिकल कॉलेज से जनरेटर की बैटरी चोरी की, वहीं दूसरी ओर प्राइवेट स्कूल की बस से 40 लीटर तेल चुराया है। थाना इसराना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना इसराना अंतर्गत एनसी मेडिकल कॉलेज के सिक्योरिटी सुपरवाइज़र ने बताया कि हमने मनीषा इंटर प्राइजेज के नाम से एनसी मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी लगा रखी है। मेडिकल कॉलेज का जनरेटर एक साइड में लगा हुआ है। 17 अक्टूबर को लाइट भागने पर सिक्योरिटी गार्ड जनरेटर को चलाने के लिए गया, तो अंदर से दो बैटरी गायब मिली। जिसमें एक बैटरी 150 वोल्टेज की व दूसरी 12 वोल्टेज की थी।

साथ में उनके साथ लगी हुई तारे भी गायब मिली। हमने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को सूचित किया और थाना इसराना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यवाही की। वहीं क्षेत्र के गांव कालखा स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के ड्राइवर विक्रम ने बताया कि मैं टैगोर पब्लिक स्कूल कालखा की बस चलाता हूं। मैं स्कूल छुट्टी के बाद बस लेकर गांव भादड गया और रविंद्र पुत्र समेर सिंह के घर के पास गली में खड़ी की थी।

स्कूल का पहला चक्कर यहीं से चला था। अगले दिन में सुबह बच्चों को लेने के लिए बस के पास गया, तो मैंने देखा कि बस के तेल के टैंक का ढक्कन खुला हुआ है। मैंने ढक्कन देख करके टैंक को चैक किया, तो उसमें से लगभग 40 लीटर तेल चोरी हुआ मिला। मैंने तुरंत स्कूल में प्रिंसिपल को अवगत कराया, तो स्कूल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर रविंद्र के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच की।

फुटेज में एक संदिग्ध कार का आना-जाना पाया गया है। मामले की सूचना तुरन्त थाना इसराना में दी गई। पुलिस ने ना मालूम चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा