.

हरियाणा में अब सफर सस्ता होने जा रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद में सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। फ़िलहाल फरीदाबाद में 50 बस चल रही हैं। बहुत जल्द जिले में 150 बसों का संचालन किया जाएगा। फरीदाबाद में 2031 तक 500 बसें चलाने का लक्ष्य बनाया गया है। इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने काम शुरु कर दिया है। इसके अलावा बस के 12 रूटों पर 310 बस क्यू सेंटर बनाए जाएंगे। इस पर करीब 38 करोड़ रुपये तक का खर्च होगा।

फरीदाबाद में 2 साल से सिटी बस की सुविधा लोगों को मिल रही है। लेकिन बस क्यू सेल्टर की व्यवस्था नहीं की गई है। शहरी इलाकों में क्यू सेल्टर की व्यवस्था की गई है। लेकिन इनकी हालत काफी खराब है। 150 नई सिटी बस का संचालन नए रूटों पर किया जाएगा।

नए रूटों पर बस का संचालन शहरों को गांव से कनेक्ट करेगा। दरअसल फरीदाबाद के जमुना किनारे बसे गांव में बस की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को बस में सफर करना पड़ता है। अभी फरीदाबाद में 35 हजार ऑटो चल रहे हैं। जिसका फायदा उठाकर ऑटो चालक यात्रियों से ज्यादा किराया लेते हैं। सिटी बस के संचालन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। एफएमडीए के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी का कहना है कि सिटी बसों के प्रति लोगों का इंटरेस्ट ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। रमेश बागड़ी का यह भी कहना है कि इसके लिए रूट मैप भी तैयार किया गया है। जिसके जरिए पता चल सकेगा कौन-कौन से गांव कवर हो पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा