हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक सनकी आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को चाकू से गोद दिया. युवक ने गली में लोगों के बीच युवती पर चाकू से कई वार किए और फिर फरार हो गया. पूरा मामला सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ है. घटना मंगलवार की है. युवती को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर-25 की यह घटना है. युवक ने लिव इन में साथ रही गर्लफ्रेंड पर बुरी तरह से चाकू से वार किए. इस दौरान युवक ने 10 से 15 बार युवती को चाकू मारा और फिर फरार हो गया. सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आ रहै कि गली में आरोपी किस तरह चाकू से महिला पर हमला कर रहा है और आसपास लोग भी चल रहे हैं, हालांकि, किसी की हिम्मत नहीं हुई कि युवती को बचा सके. घटना के बाद गंभीर हालत में महिला को पीजीआई में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से अलग रहती है और आरोपी गोलू के साथ पिछले कई दिनों से महिला का रिलेशन में थी और उसके साथ रहती थी. इस दौरान किसी बात पर महिला के साथ अनबन हुई और पूरी मार्केट के सामने आरोपी ने महिला को चाकू से गोद दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. परिवार के लोगों का आरोप है कि चार लड़के थे, जिस आरोपी ने यह पूरी वारदात की है. आरोपी के पास तलवार और चाकू था और उसने आते ही संजना पर बुरी तरह से वार कर दिया. परिवार ने बताया कि हम लोग डर गए और लड़की को छुड़ा नहीं पाए. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जल्दी गिरफ्तारी की बात कही है.