किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के अंबाला में 9 दिसंबर तक इंटरनेट बंद रहेगा। सरकार ने यह बड़ा फैसला हरियाणा में किसानों के आंदोलन और दिल्ली कूच को लेकर के मद्देनजर लिया है। एक आदेश में कहा गया है कि अंबाला में 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। यह आदेश हरियाण सरकार की ओर जारी किया गया है। यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया है जब किसान संगठनों ने फिर से आदाेलन शुरू किया है। किसान चाहते हैं कि सरकार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी दे। किसान सरकार पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली मार्च कर रहे हैं।