एक लाख के रिश्वतकांड में पकड़ी गई हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को बर्खास्त कर दिया गया है। इस बारे में महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार की ओर से आदेश जारी हो गए हैं।
बता दें कि 15 दिसंबर को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार किया था। ACB की टीम ने पहले हिसार से कुलबीर को एक लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा।
उससे पूछताछ के बाद सोनीपत पहुंचकर सोनिया अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सोनिया की गिरफ्तारी के करीब 25 दिन बाद सरकार ने उन्हें पद से हटाया है।