पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिसक्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट की हरियाणा में ग्रैंड वेलकम की तैयारी चल रही हैं। विनेश 16 अगस्त को भारत आ सकती हैं। युवाओं ने दिल्ली एयरपोर्ट से सोनीपत के लिए विनेश फोगाट का रूट तैयार किया है। बीच में जगह-जगह विनेश का स्वागत किया जाएगा।
पानीपत में युवाओं ने विनेश फोगाट को 11 लाख कैश और 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि इस जमीन पर विनेश अपनी खुद की कुश्ती एकेडमी खोले और शोषणमुक्त इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी तैयार करे।
वहीं महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने फैसला किया है कि विनेश को चौबीसी रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधान सुभाष नंबरदार ने कहा कि विनेश के साथ साजिश की गई है।
सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में फैसला लिया गया कि विनेश को भारत रत्न दिया जाए। साथ ही इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज करें।
विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा है कि हम विनेश का गोल्ड मेडलिस्ट की तरह की स्वागत करेंगे। जिस खिलाड़ी के साथ इतने बड़े स्तर पर ऐसा बर्ताव हो जाता है, वह खिलाड़ी संन्यास जैसा फैसला ले लेता है। पेरिस से लौटने पर विनेश को पूरा परिवार मनाएगा और 2028 के ओलिंपिक के लिए तैयारी शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा