.

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में कुल 16 शिकायतें शामिल की गई थी, जिनमें से 9 का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायतों के संदर्भ में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने खरावड़ निवासी लक्ष्मीदत्त की शिकायत की सुनवाई करते हुए सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए उपरोक्त बिल की जानकारी दी। उन्होंने उपायुक्त को इस मामले में दस्तावेजों की जांच करवाने को कहा।
खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ओमेक्स सिटी निवासी यशवीर की शिकायत के संदर्भ में उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त तथा बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता की समिति गठित कर इन निवासियों को व्यक्तिगत मीटर लगवाने बारे निर्देश दिए। ओमेक्स सिटी को एक माह में बकाया राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए गए तथा इस शिकायत को आगामी 2 माह के लिए लंबित रखा गया। उन्होंने मोखरा निवासी संजय की शिकायत के संदर्भ में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में अस्पताल व पॉवर हाऊस के लिए ग्राम पंचायत द्वारा दी गई जमीन की जांच-पड़ताल कर उपायुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्थानीय जनता कॉलोनी निवासी देवेंद्र सिंह की विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत के संदर्भ में पंचायती राज विभाग व लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंताओं को निर्माण सामग्री इत्यादि जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त इस मामले की जांच करवाकर आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस जांच में समिति के गैर सरकारी सदस्य वीर सिंह हुड्डा को भी शामिल किया गया। उन्होंने निंदाना निवासी अजमेर सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए महम के उपमंडलाधीश को मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने घरौंठी निवासी रामभूल की शिकायत की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त  उपायुक्त, तहसीलदार, खनन अधिकारी एवं जिला मत्स्य अधिकारी की समिति गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जिला झज्जर के गांव खरमाण निवासी सतीश कुमार की शिकायत की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को गाड़ी के लोन बारे 13 दिन में एनओसी प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पानीपत के गांव कालखा/बलियाना निवासी सोनिया की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि रोहतक पुलिस अधीक्षक द्वारा पानीपत के पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है तथा उपायुक्त भी पानीपत उपायुक्त को पत्र लिखेंगे। उन्होंने बैठक के एजेंडे में शामिल इस्माइला निवासी राजेश, गीतांजलि कॉलोनी निवासी, डेयरी मोहल्ला निवासी कृष्ण, जेपी कॉलोनी निवासीगण, सांपला निवासी प्रताप सिंह, बोहर निवासी बनी सिंह, जींद बाईपास स्थित फौजी व अनंतपुरम निवासीगण, लाखनमाजरा निवासी राजबाला की शिकायतों की सुनवाई की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा