हरियाणा के हिसार में युवकों को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो प्रसारित करना भारी पड़ गया। इस मामले में पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हिसार एचटीएम थाने में दर्ज एफआईआर में से 3 युवकों के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। इस धारा के तहत अपराध के लिए 3 साल तक की सजा का प्रावधान दिया गया है।
हिसार के 2 युवकों आकाश और रवि पर पहले से ही धोखाधड़ी और फर्जी नामांतरण और फतेहाबाद के भट्टू कलां निवासी एक व्यक्ति पर पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जिन 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, उनमें आकाश, मीनू जाट निवासी मिर्जापुर, सुमित न्यू गीता कॉलोनी हिसार, सूरज उर्फ सोनू निवासी पाटन, दिनेश निवासी मिर्चपुर फिलहाल चंदन नगर, कुलदीप निवासी नहला शामिल हैं।
पुलिस को इनके हाथों में एक डबल बैरल बंदूक और एक पिस्तौल दिखाई दी है। पुलिस इन हथियारों को बरामद करेगी और पता लगाएगी कि इन युवकों के हाथों में हथियार कैसे और किसने पहुंचाए।