हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया है कि कैबिनेट ने आबियाना फजूल करने का फैसला किया है। अब सूबे के किसानों से सिंचाई के पानी का पैसा नहीं लिया जाएगा। सीएम ने किसानों पर बकाया 140 करोड़ रुपए भी माफ करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही 1अप्रैल,2024 से आबियाना जमा करने के दिए नोटिस को भी सरकार वापस लेगी।1अप्रैल के बाद जिस किसान ने आबियाना जमा करवाया है, उन्हें वापस किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 4299 गाँवों के किसानों को लाभ मिलेगा। बता दें कि इससे साथ ही, 54 करोड़ रुपये की वार्षिक राहत भी मिलेगी| प्रमुख जिलों की सूची में जिला हिसार में 349 गाँवों के 31.23 करोड़ रुपये का आबियाना बकाया है| इसी प्रकार, कैथल के 320 गाँवों के 19.90 करोड़ रुपये, भिवानी के 417 गाँवों के 17.13 करोड़ रुपये, सिरसा के 395 गाँवों के 12.48 करोड़ रुपये, झज्जर के 157 गाँवों के 6.94 करोड़ रुपये, चरखी दादरी के 229 गाँवों के 6.09 करोड़ रुपये और नूहं के 171 गाँवों के 5.98 करोड़ रुपये का आबियाना बकाया है| अब सरकार के इस फैसले से इन गाँवों के किसानों को आबियाना नहीं देना होगा|