क्राइम यूनिट गोहाना की पुलिस ने गांव रभड़ा में लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या करने में संलिप्त आरोपित इसी गांव के आशीष उर्फ मोहित को गिरफ्तार किया। उस पर पहले भी चार आपराधिक मामले दर्ज थे। न्यायालय के आदेश पर उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गांव रभड़ा की एक महिला ने 24 अक्टूबर को सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके गांव का नसीब शराब ठेके पर सेल्समैन को खाना देकर घर आ रहा था। वह अपने घर के सामने खड़ी थी। जब वह उसके घर के पास पहुंचा तो गांव के सन्नी, हितेष, कृष्ण, साहिल और अन्य युवकों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया था। वह बचाव के लिए गई लेकिन हमलावरों ने उसकी बात नहीं सुनी। हमलावर नसीब लहूलुहान करके भाग गए थे। उसने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया था। क्राइम यूनिट गोहाना के इंचार्ज वीरेंद्र ने टीम के साथ आरोपित मोहित उर्फ आशीष को गिरफ्तार किया। पहले छह आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मोहित पर सदर थाना गोहाना व शहर थाना गोहाना में पहले हत्या, हत्या के प्रयास समेत चार मामले दर्ज हैं।