Haryana Police: हरियाणा पुलिस में तैनात तोंद और ज्यादा वजन वाले कर्मचारियों की पहचान का अभियान शुरू किया गया है। इन कर्मचारियों की पहचान करने के बाद उनकी फिटनेस के लिए प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। डीजीपी शत्रुजीत कपूर की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं।
इनमें तोंद वाले पुलिस कर्मियों की पहचान के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर 40 दिन का प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत तोंद वाले पुलिस कर्मचारियों को अपनी सुबह की दिनचर्या में योग, जिम और दौड़ को शामिल करना होगा।
इस जिले से होगी शुरुआत
फर्स्ट फेज में गुरुग्राम में इसकी शुरुआत की गई है। इस प्रोग्राम के तहत अधिक वजन वाले या बढ़े हुए पेट वाले पुलिसकर्मियों को अपनी फिटनेस वापस पाने का मौका मिलेगा।
तोंद वाले पुलिस कर्मचारियों की पहचान करने के बाद उनके लिए 40 दिन का विशेष शारीरिक प्रशिक्षण की शुरूआत करने को कहा गया है। इसके तहत अब गुरुग्राम में तोंद वाले पुलिस कर्मचारियों की पहचान का कार्य शुरू किया गया है।
हाईकोर्ट ने भी मांगी थी लिस्ट
जून 2022 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों के पुलिस महानिदेशक को सभी जिलों के एसपी से तोंद वाले पुलिस कर्मचारियों की सूची मांगने को कहा गया था।
इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों को फिटनेस के लिए पुलिस लाइन भेजा गया था, लेकिन इस साल फिर पुलिसकर्मियों को फिटनेस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के निर्देश जारी किए गए।
गृह मंत्री रहते हुए अनिल विज ने भी पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे। विज की ओर से कहा गया था कि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार समय के साथ बढ़ता जा रहा है, उनका ट्रांसफर पुलिस लाइन में किया जाए।
इन कर्मचारियों को एक्सरसाइज के माध्यम से फिट किया जाए। फिट होने के बाद ही उन्हें फील्ड में लगाया जाए, लेकिन वह अधर में ही लटक गया था। तोंद वाले पुलिस कर्मियों को अकसर अपराधियों का पीछा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।