हरियाणा में मौसम 25 अप्रैल तक परिवर्तनशील परंतु शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में हल्के बादल आने की भी संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में हल्की गति से हवाएं चलने की संभावना है। परंतु 26 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव संभावित।
वहीं हरियाणा रविवार देर और सोमवार अलसुबह मौसम ने करवट ली। रोहतक समेत कई जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई है।
मौसम विभाग के मुताबकि आने वाले दिनों में भी अप्रैल महीने के अंत तक दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में धूप छांव का खेल देखने को मिलेगा। तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस से 40.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहेंगे। मई महीने में गर्मी अपने रंग दिखाने लगेगी परन्तु 4-5 मई को फिर से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस बार मई महीने में सबसे अधिक लू का सामना करना पड़ेगा।