उत्तर प्रदेश में 5 दिसंबर को एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली आठ साल की बच्ची को गुटका लाने के बहाने से छत पर बुलाकर छेड़छाड़ की। बच्ची किसी तरह से यहां से भागी और घर वालों को जानकारी दी। परिवार वालों के साथ ही मुहल्ले वाले इकट्ठा हुए तो आरोपी अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर भाग गया। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश के लिए दबिश दे रही है।
सीओ सिविल लाइंस अशोक कुमार के अनुसार क्वार्सी क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले भास्कर सैनी का तीन मंजिला मकान है। पूछताछ में जो पता चला है उसके मुताबिक इस युवक ने पड़ोस में रहने वाली आठ साल की बच्ची को दुकान से गुटका मंगाने के बहाने तीसरी मंजिल पर बने कमरे पर बुला लिया। बताया जाता है कि जैसे ही बालिका कमरे में पहुंची तभी युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
किसी तरह बालिका युवक के चंगुल से निकलकर शोर मचाते हुए मकान से नीचे उतर आयी। फिर पूरी घटना के बारे में अपनी मां को बताया । जिस पर बालिका के परिजन युवक के घर आ गए। इसी बीच आरोपी मकान की तीसरी मंजिल से कूदकर भाग जाने में सफल रहा । घटना से नाराज लोगों ने युवक के घर के बाहर जमकर हंगामा काटा। इसके बाद परिजन बालिका को थाने लेकर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी दी।
सीओ ने बताया कि मामले में पीड़ित बालिका के परिजनों की ओर से भास्कर सैनी के खिलाफ छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जा रहा है। आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा ।