उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के धनीपुर इलाके में एक दंपती आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाए। पत्नी ने पति पर ईंट से हमला भी कर दिया।
27 नवंबर की दोपहर धनीपुर मंडी क्षेत्र में सड़क किनारे एक दंपती मारपीट कर रहे थे। यह देख लोगों की भीड़ लग गई। दोनों एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसा रहे थे। पत्नी ने पति पर ईंट से हमला कर दिया। पत्नी का आरोप है कि पति उसके पर्स से शराब पीने के लिए रुपये निकाल लाया था। इस बात पर महिला काफी नाराज थी और उसने पहले पति को खूब खरी-खोटी सुनाई।
जब पति उसके साथ गाली-गलौज करने लगा तो महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने पति पर थप्पड़ बरसा दिए। किसी तरह लोगों ने उन्हें समझा-बुझाया। इसके बाद महिला पति को साथ लेकर घर चली गई। यह घटना इलाके में खासी का विषय बना रहा।