हरियाणा के पानीपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक कॉलोनी में बंद पडे़ मकान में मृत शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव कई दिनों से मकान में पड़ा हुआ था जबकि बाहर से ताला लगा हुआ था। गुरुवार को आस-पड़ोस में बदबू फैली जिससे खुलासा हुआ। स्थानीय निवासियों ने इसकी जानकारी डायल 112 पर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गेट का ताला नहीं टूटा तो पुलिस ने गैस कटर से काटा। मौके पर महाकाल जनसेवा दल के सदस्य कपिल मल्होत्रा एंबुलेंस लेकर पहुंचे। मौके पर आगामी कार्रवाई जारी है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नही चल पाया।