शुक्रवार को नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नप के तकनीकि अधिकारियों को साथ लेकर शहर की निर्माणाधीन गलियों का निरीक्षण किया। इस दौरान गलियों व उनमें बनने वाली नालियों के लेवल की भी जांच करवाई। निर्माण सामग्री भी जांची। नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने निर्माण कार्य को लेकर आसपास के लोगों से भी बातचीत की। इस दौरान नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने लोगों से वहां पर चल रहे निर्माण कार्य की सामग्री पर नजर रखने का आहवान किया और कहा कि इस मामले में किसी तरह की कोई कोताही सहन नहीं होगी। अगर किसी को कोई गड़बड़ी नजर आए तो वे तत्काल उनको सूचित करे। किसी भी ठेकेदार ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह नगरपरिषद के तकनीकी अधिकारियों को लेकर वार्ड संख्या 17 में पहुंचे। उन्होंने वहां पर चल रहे गलियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। गलियों में ब्लाकों के नीचे बिछाया जा रहा है रोड़ा की मोटाई की जांच करवाई। साथ ही यह भी जानकारी ली गई कि गलियों का निर्माण कार्य नियमों के हिसाब से हो रहा है या नहीं। इस दौरान चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने गलियों व गलियों में बनने वाली नालियों का लेवल भी जांचा। ताकि सही ढंग से निर्माण हो सके। इस दौरान उन्होंने आसपास के लोगों से भी निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लोगों से कहा कि वे भी निर्माण कार्य पर नजर रखे। अगर कहीं पर कोई गड़बड़ी मिलती है तो उस बारे में तुरंत जानकारी दे। ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। उसके बाद नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने वार्ड संख्या 19 में बन रही गलियों का निरीक्षण किया। यहां पर गलियेां में बिछाए जाने वाले ब्लाकों की जांच की और यह भी देखा कि जो ब्लाक गलियों के लिए पास है। उसी साइज के है यहा कम या ज्यादा। इस दौरान उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे निर्माण कार्य पर नजर रखे और गुणवता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने शहर की सौ सौ गलियों के ग्रुप बनाए है। एक बार में सौ गलियों के टेंडर लगवाए जा रहे है। सौ गलियों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अगले सौ गलियों के टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू करवाई जा रही है। कम गलियों का एक साथ टेंडर होने के बाद उन पर नजर भी रखी जा सकती है और कार्य में त्वरिता बनी रहती है। शहर की एक भी गली को कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा।
नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर की एक भी गली को कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा। फिलहाल दस करोड रुपये से शहर की अनेक गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है। इनका कार्य पूरा होते ही करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से अन्य गलियों के टेंडर लगवाने की प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी।ताकि एकदम से ज्यादा गलियों का टेंडर होने की वजह से कार्य की गुणवता की जांच व परख नहीं हो पाती। फिलहाल विकास कार्यो को गति दी जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। अगर किसी ठेकेदार ने लापरहवाही बरती तो उनके खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी।