पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम को सेमिफाइनल मैच में जर्मनी ने 3-2 से हराया| भारत का ब्रोंज मैडल के लिए मैच स्पेन के साथ होगा| यह मैच 8 अगस्त को शाम 8:30 बजे होगा| मैच के आखिरी 3 मिनट में भारत के गोलकीपर श्रीजेश मैदान छोड़ कर चले गए थे| उनकी जगह भारत ने फील्ड प्लेयर बढ़ा लिए थे| आखिरी मिनट में भारत को गोल करने का मौका मिला लेकिन भारत गोल नहीं कर सका, और गोल्ड मैडल की रेस से बाहर हो गया|