राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब 5 बजे अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 60 से ज्यादा लोग झुलस गए। वहीं, 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
- टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर जताया दुख:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
हादसे पर केंद्रीय मंत्री चौधरी ने जताया दुख:
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने जयपुर में हुई आगजनी की घटना पर कहा कि वास्तव में यह बहुत दुखद दुर्घटना है। हमारे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे हैं। हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनसे बात की है। जिन भी लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु हुई हैए भगवान से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को शक्ति दें।
हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत:
जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक 14लोगों की मौत हो चुकी है। सभी शवों को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जिनमें एक महिलाए दो पुरुष की पहचान नहीं हुई है। एक अज्ञात शव को पॉलिथीन में लाया गया है। जिनमें से दो शवों की पहचान हरलाल पुत्र नानूराम निवासी राजपुरा और शहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद निवासी रायबरेली यूपी के रूप में हुई हैं। वहीं, अन्य मृतकों के शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
हादसे में ये लोग हुए घायल:
गोविंद नारायण (33), संदीप (30), बनवारी लाल (32), शाहिद (34), सौमराज मीना (28), युसूफ (45), लीला (45), लक्ष्मण (37), विजेन्द्र (36), निर्मला (68), अशोक पारीक (35), वंजीता (23), राधेश्याम चौधरी (32), लालाराम (28), सहाबुद्दीन (35), नरेश (36), अमर (42), सुरेन्द्र (50), महेन्द्र (42), सुनील (20), अशोक (35), जगदीश रैगर (30), हरलाल (29), शिवा (32), राजू (40), गीता (23), शैलेन्द्र (35), लोकेश (18), शबनम (24), फिजन (20), राजूलाल (34), बबलू गुर्जर (21), कपिल (24)
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने की सीएम भजनलाल से बात:
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर में हुई आगजनी की घटना पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मैंने भी मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से बात की है। जो तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकती थी उस पर काम किया गया हैए जो मदद की जा सकती है की जाएगी और भविष्य में भी पूरी व्यवस्था चाक.चौबंद की जाएगी जिससे कि इस तरह की दुर्घटना दोबारा ना हो।
गृह राज्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री घटनास्थल पर डटे:
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है। आग की लपटे इतनी तेज हुईं कि अन्य वाहनों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। हम जल्द ही इस रास्ते को साफ करवाएंगे। जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता हैए हम यहीं हैं। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
उपचार में जुटा पूरा चिकित्सा विभाग-चिकित्सा मंत्री:
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग की हृदयविदारक घटना अत्यंत पीड़ादायक है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया हैए उनके दुख को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस त्रासदी पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी। उनके निर्देशानुसार घायलों के त्वरित उपचार और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मैं स्वयं एसएमएस अस्पताल में उपस्थित हूं और देख रहा हूं कि पूरा चिकित्सा विभाग मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तत्परता से घायलों के उपचार में जुटा हुआ है। यह समय अत्यंत कठिन है लेकिन हम पूरी संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रूह कंपा देने वाला मंजर:
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीषण हादसे को देखकर रुह कांप उठी। एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट के बाद दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई। ऐसे लगा जैसे रात के अंधेरे में सूरज निकल आया हो और फिर अचानक चीख पुकार मच गई। ऐसे में लोग जलते हुए अपनी गाड़ियों से निकलकर भागते नजर आए। आग इतनी भयानक थी कि बुझाने का साहस कोई नहीं जुटा पा रहा था। हर कोई खुद की जान बचाने की जुगत में इधर.उधर भागते नजर आए।