माजरादूबलधन के जटेलाधाम में स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।जिला प्रशासन, समाज प्रतिनिधियों व दानदाताओं को आमंत्रित किया गया है।समारोह के लिए पंडाल व प्रसाद भंडारे के लिए साधसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। जटेलाधाम के पीठाधीश्वर महंत राजेंद्र दास ने स्वामी नितानंद जी महाराज चिकित्सालय संस्थान का प्रस्तावित नक्शा व आयुर्विज्ञान शोध का खाका जारी किया।इस चिकित्सा संस्थान का भिवानी के सांसद धर्मवीर सिंह ने जटेलाधाम में पंहुचकर स्वागत किया है।उन्होने इस आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान को विकसित हरियाणा व चिकित्सा के क्षेत्र के लिए स्वर्णिम उपलब्धि बताया।सांसद धर्मवीर सिंह ने इस आयुर्वेद संस्थान को रेल व सङक की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी करवाने का आश्वासन दिया।तथा इस चिकित्सा संस्थान को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।यह
इलाका आयुर्वेद चिकित्सा का हब बन जाएगा।महंत राजेंद्र दास ने दो दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर को हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री राजेश नागर और गौरव गौतम सम्मान समारोह की शुरुआत करेंगे।शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा दानवीरों व इस संस्थान की सेवा में जुटे स्वंयसेवकों को सम्मानित करेंगे। 28 दिसंबर को शिक्षा व आयुर्वेद से जुङे विद्वान विचार मंथन करेंगे।इस संस्थान के लिए करोडों रूपये की दान राशि प्राप्त हो चुकी है।इस संस्थान को निष्ठाभाव से सहयोग दे रहे हैं।