WhatsApp का किसी भी दूसरी ऐप के जैसे अपडेट करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि इससे नए-नए फीचर्स मिलते रहते हैं.लेकिन काफी बार आपके फोन ऐसे होते है जिससे आप ये यूज नहीं कर पाते है, कई बार फीचर्स को एक्ससेबल नहीं कर पाते काफी फोन ऐसा हो जाता है, इसके अलावा डेटा सिक्योरिटी के लिए भी अपडेट करना जरूरी है. कई बार बग या दूसरी दिक्कतों के चलते डेटा लीक होने का डर बना रहता है. इसलिए बग दूर करने के लिए कंपनी सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती हैं.
इसी को लेकर अब WhatsApp अब इन फोन में नए साल से अपना एक्सेस देना बंद कर रही है, देखिए
इन फोन में चलना बंद हो जाएगी WhatsApp
1 जनवरी, 2025 से WhatsApp इन फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है-
LG- ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90
HTC- वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601
मोटोरोला- मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014
Samsung- गैलेक्सी S3. गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini
सोनी- एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V