हरियाणा के पलवल जिले में घर से निकली नाबालिग का अपहरण हो गया है। एक व्यक्ति ने दी शिकायत में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से शहर के गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन रास्ते से उसकी बेटी का विवेक नामक युवक ने शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया। नाबलिग के पिता व परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा, तो इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की।