भिवानी *राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने* पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुख कहा मनमोहन सिंह बहुत ही ईमानदार निष्ठावान और बहुत ही कर्मठ व्यक्ति थे उन्होंने कहा कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला जब मनमोहम सिंह ने साउथ दिल्ली से चुनाव लड़ा था उस समय मैं एजेंट थी मनमोहन सिंह जी ऐसे व्यक्ति थे जो सरल थे उन्होंने अपने समय में जो काम किए वो ऐतिहासिक है उन्होंने हिंदुस्तान को उन्नति के रास्ते पर लाने का काम किया देश को उन्नति पर लाने की शुरुआत की सांसद किरण चौधरी ने कहा उनके निधन से देश को क्षति हुई है
भिवानी *कैबिनेट मंत्री श्रृति* चौधरी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुख कहा वो बहुत ही महान शख्सियत थे मेरा सौभाग्य रहा मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला जब मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे उस समय मैं सांसद थी वो ऐसी छवि थे उनके उच्च सिद्धांत थे जो युवा राजनीति में आते थे उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।