अगर आप भी नए साल पर ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। बता दें कि इंडियन रेलवे 1 जनवरी से नया टाइमटेबल जारी कर रहा हैं। इससे कई ट्रेनों का टाइम अब बदल जाएगा। ऐसे में स्टेशन जाने से पहले एक बार नया टाइमटेबल जरूर चेक कर लें।
भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी 2025 से नया टाइमटेबल जारी कर रहा है। इस समय ‘ट्रेन एट ए ग्लांस’ का 44वां एडिशन चल रहा है जिसकी अवधि 31 दिसंबर 2024 को खत्म हो जाएगी। इसके बाद नया टाइम टेबल लागू हो जाएगा। ‘ट्रेन एट ए ग्लांस’ (TAG) में रूट मैप, स्टेशन इंडेक्स, स्टेशनों के बीच ट्रेनो की जानकारी, स्टेशन कोड इंडेक्स के अलावा ट्रेन नेम इंडेक्स भी शामिल हाता है।
महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल फेयर ट्रेनों के संचालन
इस समय सारणी में आगे लॉन्च होने वाली वंदे भारत ट्रेन का जिक्र हो सकता है। जनवरी-फरवरी 2025 में हो रहे कुंभ के लिए रेलवे ने तैयारी की है। लगभग 3 हजार स्पेशल फेयर ट्रेनों के संचलान के साथ करीब 1 लाख यात्रियों के रुकने की व्यवस्था इंडियन रेलवे कर रही है।
इसके लिए आईआरसीटीसी ने त्रिवेणी संगम के पास एक लग्जरी टेंट सिटी, महाकुंभ ग्राम का निर्माण भी पूरा कर लिया है। महाकुंभ ग्राम में रहने के लिए ऑनलाइन बुकिंग अब 10 जनवरी से 28 फरवरी तक खुली हुई है। IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आसानी से बुकिंग कर सकते हैं।
साल 2025 में होने वाला है बड़ा बदलाव
इसके अलावा 2025 में, रेल मंत्रालय सभी 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) को लॉन्च करने वाली है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। यानी 2025 में रेल यात्रा करने वाले लोगों के लि बड़ा बदलाव का साल होने वाला है।