राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा है। अब मेरी जिम्मेदारी है कि क्षेत्र में विकास कार्य करवाने की और मैं इन कार्यों में कभी पीछे नहीं हटूंगी। श्रीमती कृष्णा के गहलावत रविवार को मुरथल गांव में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी।
गांव मुरथल में पहुचंकर विधायक कृष्णा गहलावत ने ग्रामवासियों का आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है। वह दिल से सभी का धन्यवाद करती हैं और वे हलके की जनता को विश्वास दिलाती हैं कि वे जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगी। उनका सबसे अधिक ध्येय जनता की समस्याओं के समाधान एवं हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि हलके की जनता की जीत है। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि मुरथल से मेहंदीपुर रोड स्वीकृत करवा दिया है और इसका टेंडर भी लग चुका है। मुरथल से ओशोधारा रोड, जीटी रोड से मुरथल वाया हसनपुर रोड, मुरथल से धतुरी रोड, मुरथल से बख्तावरपुर रोड, जीटी रोड से मिमारपुर वाया मुरथल रोड का काम भी प्रगति पर है। मुरथल से यमुना मिमारपुर घाट तक रोड का कार्य भी जल्दी टेंडर होने वाला है और इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मुरथल गांव में सैनी समाज के लिए चौपाल का काम भी जल्द करवाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने 16 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। कुम्हार चौपाल को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। अंबेडकर भवन की मरम्मत के लिए पांच लाख देने की घोषणा की। पांच लाख से बाल्मीकि चौपाल की भी मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही ब्राह्मण चौपाल की मरम्मत का कार्य भी जल्दी करवाया जाएगा।