पंजाब के जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल को पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही है। कुल्हड़ पिज्जा कपल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी जान को खतरा बताते हुए उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी। इस मामले में हाईकोर्ट को पुलिस ने जानकारी दी है कि फिलहाल दोनों की सुरक्षा के लिए दो पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। एक पीसीआर नियमित तौर पर उनके घर और रेस्त्रां की पेट्रोलिंग करेगी। जालंधर के एसीपी ने हाईकोर्ट को जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि दोनों पर खतरे का अभी आंकलन किया जा रहा, उसके बाद ही आगे कारवाई की जाएगी। वहीं कुल्हड़ पिज्जा कपल के वकील ने हाईकोर्ट को बताया पिछले दो हफ्तों से उन्हें अब कुछ गैंगस्टर से धमकियां मिल रही हैं। अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट को वो लिखित में इसकी पूरी जानकारी दे देंगे। इस मामले अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी।
कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा जिनका असली नाम साजन मनचंदा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट से सुरक्षा दिए जाने की गुहार लगाई थी।। कपल ने निहंग मान सिंह के विरोध के कारण हाईकोर्ट का रुख कर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी थी। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है। जिस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और दोनों की सुरक्षा सुजिश्चित किए जाने के आदेश दे दिए थे।
सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर के निहंग सिखों ने चेतावनी दी थी। निहंगों ने कहा था कि या तो सहज अरोड़ा वीडियो बनाना बंद कर दे या फिर पगड़ी पहनना बंद कर दे। निहंग सिखों की धमकी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आया था। इसमें काफी सारे निहंग सिख एक साथ कुल्हड़ पिज्जा शॉप का दौरा करते दिखाई दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा