सभी जिला स्तरीय यूनियन कर्मचारियों की बैठक का आयोजन स्थानीय कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्णा उण ने की, संचालन उप जिला प्रमुख यशपाल सांगवान ने किया। जिला प्रमुख कृष्ण उण ने कहा कि सरकार अपनी मनमर्जी चलाने पर उतर आई है।सरकार का ध्यान सार्वजनिक हित में जो किया जाना चाहिए, उसके बजाये अधिकारियों पर अत्याचार करने पर है, जबकि नागरिकों के कामों को पहले पायदान पर रखा जाना चाहिए। सरकार के कर्मचारी विरोधी रुख के खिलाफ 18 अगस्त को कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन किया जाएगा। फिर अनुरोधों और समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया जायेगा| मूलतः धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से नियमितीकरण नीति लागू की जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, 35400 वेतनमान की शर्त पूरी करने के लिए अधिसूचना जारी की जाए, हरियाणा रोजगार कौशल विकास निगम को भंग कर स्थाई पद सृजित किए जाएं, जिसमें सभी विभागों में वेतन अंतर को समाप्त किया जाये, एक अलग हरियाणा राज्य वेतन आयोग का निर्माण, सभी सरकारी विभागों के निजीकरण और इसके विस्तार पर पूर्ण प्रतिबंध सहित 15 सूत्रीय माँगो को उठाया जायेगा|