भिवानी के गांव गैंडावास के समीप सड़क हादसे में शुगर मिल मजदूर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सिवानी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हादसा रविवार शाम छह बजे का है। पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल भिवानी में शव का पोस्टमार्टम कराया वहीं मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। गांव धारनवास निवासी 55 वर्षीय नरेश कुमार पैदल जा रहा था। जब वह गांव गैंडावास मोड़ के समीप पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिवानी पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल भिवानी पहुंचाया। वहीं, मृतक के भतीजे सोमबीर ने बताया कि नरेश शुगर मिल महम में काम करता था और अविवाहित था। सिवानी पुलिस थाना के जांच अधिकारी एएसआई राजेश ने बताया कि मृतक के भतीजे के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मज़दूर की मौत।
Bydamdarharyana.com
Dec 31, 2024 #bhiwani accident news, #bhiwani news, #damdar, #damdar breaking, #damdar haryana, #damdar haryana news, #damdar haryana.com, #damdar news, #damdar update, #haryana news, #k9, #k9media, #k9media news, #k9media.live, #Laborer died after being hit by an unknown vehicle., #latest bhiwani news, #latest news, #latest update