सोनीपत में कॉलेज के पास से 3 जिंदा कारतूस मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गोहाना सदर थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर छानबीन शुरू दी। पुलिस ने कारतूसों को अपने कब्जे में ले लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर कारतूस डालने वालों का पता लगाया जा रहा है।गोहाना सदर थाना में पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र ने बताया कि 9 अगस्त को वह टीम के साथ सरकारी गाड़ी लेकर राउंड पर निकले थे। इस दौरान महिला थाना खानपुर कलां से सूचना मिली कि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज खानपुर कलां के गेट के पास पिस्तौल के 3 जिंदा कारतूस पड़े हैं।उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुँच गया और वहाँ छानबीन की तो गोहाना से खानपुर कलां रोड के साथ जमीन पर तीन जिन्दा कारतूस पड़े हुए मिले।वारदात की जगह पर पहले से ही उन्हें लेडी हैड कॉन्स्टेबल पूजा व SPO दिलबाग मिले। पुलिस ने तीनों कारतूसों को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की। इन कारतूसों पर BMM, KF गुदा हुआ मिला। पुलिस ने आसपास के लोगों से बातचीत की, लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। पुलिस छानबीन कर रही है, पता लगाया जा रहा है कि कॉलेज के गेट के पास कारतूस किसने डाले और इसके पीछे उसका मकसद क्या है।