सहकारी शुगर मिल सोनीपत की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग ने शुगर मिल में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को कोहरे व धुंध में हादसे से बचने के लिए रिफलैक्टर लगवाने का आह्वान किया है। अधिक धुंध, कोहरे तथा रात्रि में गन्ना लाने वाले किसानों को स्वयं व दूसरों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए अपने टै्रक्टरों-ट्रॉलियों पर रिफलैक्टर लगाकर ही शुगर मिल में गन्ना लेकर आएं। उन्होंने 155 किसानों को 178 रिफलैक्टर वितरित करते हुए अन्य किसानों से भी इनका प्रयोग अवश्य करने के लिए प्ररित किया। ताकि धुंध, कोहरे व रात्रि के समय किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके।