.

चंडीगढ़, 29 दिसंबर। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर सहित अनेक राजनीतिक और सामाजिक शख्सियतों ने सिरसा स्थित गांव तेजाखेड़ा फार्म पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शख्सियतों ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला सहित शोकाकुल पूरे परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चौटाला जी ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और उन्होंने न केवल हरियाणाबल्कि हिमाचल प्रदेश के विकास व हक की लड़ाई में भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि वो ऐसे नेता थेजिन्होंने पार्टी की सीमाओं से परे जाकर देश और जनता के लिए काम किया। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर जोगिंदर शर्मापहलवान बजरंग पुनियाप्रसिद्ध गायक राहुल फाजिलपुरियाविधायक निर्मल सिंहशमशेर खरकड़ापूर्व विधायक सुभाष सुधाराजस्थान से रिटायर्ड डीजीपी एवं सांसद हरीश चंद्र मीणापालम 360 खाप दिल्ली के प्रधान सुरेंद्र सोलंकीअखिल भारतीय जाट महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौ. राजेंद्र सिंह डागरपूर्व पार्षद नेता प्रीतम सिंह डागरजेजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सहरावतबलराज सैनअनिल दलाल सहित अनेक नेताओंकार्यकर्ताओं ने चौ ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा