उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि जिला में 9 फरवरी को आयोजित होने वाली सोनीपत हाफ मैराथन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मैराथन में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। मैराथन में शहर के अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हों इसलिए दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय मुरथल से मैराथन की शुरूआत होगी। उपायुक्त डा. मनोज कुमार मैराथन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उपायुक्त ने बताया कि मैराथन 21,10 और पांच किलोमीटर की आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मैराथन में लाखों रुपये के ईनाम भी रखे गए हैं। उन्होंने बताया मैराथन में शहर के लोग अधिक से अधिक जुड़ें इसलिए इसका रूट शहर से अंदर से रखा गया है। मैराथन यूनिवर्सिटी से शुरू होकर मुरथल रोड होते हुए सेञ्चटर-14-15 मार्ग, महाराणा प्रताप चौक, बाईपास रोड, बहालगढ़ रोड, दीवान फार्म होते हुए सेक्टर के अंदर से जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी करें। वहीं अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने मीटिंग के बाद मैराथन के रूट की तैयारियों का जायजा भी लिया। मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई के डीन योगेश कुमार,जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।