आगरा में मैनपुरी के राजीव गांधी नगर में एक महिला जेठ के मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गई है। शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस जब समझाने के लिए पहुंची तो महिला ज्वलनशील पदार्थ निकाल कर ले आई और अपने ऊपर छिड़कने लगी। इसके बाद पुलिसकर्मी लौट गए। महिला ने जेठ पर ज्वलनशील पदार्थ डालने का आरोप लगाया है।
कोतवाली क्षेत्र के राजीव गांधी नगर निवासी शिवा कुछ दिन पहले अपने जेठ के घर पहुंची तो वहां उन्हें घर नहीं घुसने दिया गया। इसके बाद शिवा परिजनों के साथ घर के बाहर ही बैठ गई थी। रात को पुलिस ने उन्हें दूसरे प्लॉट में ठहराया था। अगले दिन शिवा ताला तोड़कर जेठ के घर से सटे कंपाउंड में घुस गई थीं। इसके बाद जेठ के मकान के ताले तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गई थीं। जेठ की ओर से मकान में अपने जेवर नकदी होने और कब्जे की शिकायत कोतवाली में की गई थी।
सोमवार को जब पुलिस शिवा से बात करने के लिए पहुंची तो वह भड़क गई और साफ कह दिया कि वह घर से नहीं निकलेगी। इस बीच शिवा ज्वलनशील पदार्थ ले आई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का तो पुलिसकर्मी वहां से वापस लौट गए।
शिवा ने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ आए जेठ ने उन पर पेट्रोल डाल कर मारने की कोशिश की। मामले को लेकर सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला के लिए जेठ के ही घर में अलग कमरा की व्यवस्था की गई है। समस्या के समाधान न होने तक वह मां के साथ वहीं पर रहेगी।