हरियाणा में रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में बुधवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना अस्पताल के गायनी विभाग में हुई, जहां धुआं भर जाने के कारण मरीजों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया गया है कि अस्पताल में बिजली की तारें काफी पुरानी हो चुकी थीं, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया गया। अस्पताल प्रशासन और दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।