ग्वालियर में एक एमबीबीएस छात्र की बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है| बता दें कि छात्रा चीन में पढ़ाई करती थी, और वह अभी पांच दिन पहले ही ग्वालियर आई थी। वह अवसाद (डिप्रेशन) से पीड़ित थी, इसलिए उसके सेवानिवृत्त पिता उसे एक डॉक्टर के पास ले गए। घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े नौ बजे डीडी नगर कोठारी के घर के पास हुई। घटना के बाद परिजन घायल छात्रा को बिड़ला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा परिवार में इकलौती बेटी थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मेडिकल छात्रा का गिरना हादसा था या आत्महत्या।
राजीव दुबे शहर के महाराज पुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर में कोठारी के घर के पास रहते हैं। रात करीब साढ़े नौ बजे घर के सामने जोर की आवाज आई, मानो जैसे कुछ गिरा हो। आवाज़ सुनकर जब राजीव और उनके आसपास के लोग बाहर आए तो देखा कि उनकी 22 वर्षीय बेटी दीक्षा सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ी है|बता दें कि राजीव का परिवार चौथी मंजिल पर रहता है, आशंका है कि छात्रा चौथी मंजिल की छत से गिरी होगी।
पुलिस थाने में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। महाराजपुरा टीआई धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या हादसा। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर क्राइम सीन को रीकंस्ट्रक्ट भी कर रही है| पुलिस मेडिकल छात्रा के डिप्रेशन के कारणों की भी जांच कर रही है| पुलिस इस संभावना की जांच कर रही है कि उनके अवसाद का कारण चीन से जुड़ा है या नहीं। छात्रा की मौत के बाद अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।