कृष्णलाल पंवार ने कहा : सुशासन के तहत घर बैठे पेंशन, किसानों के खातों में पैसे, ड्राईविंग लाईसेंस व रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा
पंचायत मंत्री ने कहा : कांग्रेस ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को लेकर की राजनीति, भाजपा ने दिया असली सम्मान
भिवानी, 25 दिसंबर : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर प्रदेश के हर विभाग के मंत्री ने अपने 100 दिन का एजेंडा प्रदेश के विकास के लिए तय किया है। इस एजेंडे के तहत पंचायत विभाग इन 100 दिनों में प्रदेश के गांवों में एक हजार ई-लाईब्रेरी, गांवों में 6 हजार तालाबों का निर्माण, एक हजार महिला सांस्कृतिक केंद्रों का निर्माण, एक हजार गांवों की फिरनी पक्का करना तथा एक हजार शमशाान घाट के रास्ते को पक्का करना व चारदीवारी के साथ ही एक हजार गांवों की स्ट्रीट लाईट व गलियों को पक्की करवाई जाएगी। यह बात उन्होंने भिवानी में आयोजित सुशासन दिवस के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
पंचायत मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न कार्य कर रही है। गावों में बसने वाले देश के 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री ने सम्मान निधि पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गांवों को शहरों की तर्ज पर बसाने के लिए प्रदेश के 22 बड़े गांवों को महाग्राम बनाने पर कार्य चल रहा है। इस योजना के तहत इन गांवों में सीवरेज सिस्टम, पार्क व हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनियों की तर्ज पर मकान बनाकर इनका विकास किया जाएगा, ताकि इन गांवों में बसने वाले लोगों को शहरों की तर्ज पर सुविधाएं मिल पाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का कार्य प्रदेश के इसराना व मतलोढ़ा क्षेत्र में भी पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आज सुशासन के चलते आज घर बैठे लोगों को पेंशन, किसानों के खातों में पैसे, घर बेठै लाईसेंस व रजिस्ट्रियां बनाने के साथ ही व्यापारियों व आम लोगों को अनेक सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सुशासन के माध्यम से प्रदेश में 12 लाख समस्याओं का समाधान किया गया है। ऑनलाईन माध्यम से लाभार्थियों को रोशन पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश के 60 के लगभग विभागों के माध्यम से 272 योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए जिलों के पुर्नगठन को लेकर भी राज्य सरकार कार्य कर रही है। उसकी एक मीटिंग भी हो चुकी है। जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया था। जल्द ही नए जिलों का गठन किया जाएगा। पत्रकारो द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर की जा रही राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने आरक्षण के नाम पर जनता को भटकाने का काम किया। लेकिन भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने का कार्य किया तथा उनकी नीतियों पर प्रदेश को चलाने का कार्य किया।